फार्म हाउस से 35 लाख की शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफतार
भाटापारा 14 अक्टूबर 2024। पुलिस की टीम ने शराब का जखीरा बरामद किया है। टीम ने करीब 532 पेटी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 34 लाख से अधिक बताई जा रही है। जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली कि दीवाली के मद्देनजर भारी मात्रा में एमपी शराब लाई गई है। सूचना के आधार पर एसडीओपी भाटापारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम केसदा में फार्महाउस में दबिश दी। इस बीच पुलिस टीम द्वारा पूरे घर तलाशी ली गई, जिसमें फार्महाउस के पहले कमरे में 80 पेटी अंग्रेजी शराब, 28 पेटी देशी मदिरा मसाला सहित 108 पेटी शराब मिली। तलाशी लेने पर दूसरे कमरे से 424 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। टीम ने 504 पेटी अंग्रेजी शराब और 28 पेटी देसी मदिरा सहित कुल 532 पेटी शराब बरामद किया। कार्रवाई में 4 हजार 7 सौ 88 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 34 लाख 30 हजार आंका गया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।