कलेक्टर जनदर्शन में 27 आवेदन, पानी की समस्या निपटाने के निर्देश
कोंडागांव, 8 अक्टूबर 2024। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जनदर्शन में ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया। ग्राम पंचायत जोबा के ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या, आंगनबाड़ी भवन और स्थायी पटवारी पदस्थ करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्राम जोबा में पानी की समस्या के निराकरण के लिए कोसारटेडा जलाशय से पानी की आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने कार्यपालन अभियंता पीएचई को निर्देशित किया। साथ ही तात्कालिक रूप से आवश्यक व्यवस्था के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जनदर्शन में आज माकड़ी विकासखंड के ग्राम पुसापाल निवासी कुमारी भूमिका नाग ने स्वीपर के पद से हटाए जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम तमरावंड के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की और कहा कि वे पिछले दो माह से लगातार अनुपस्थित है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर तहसीलदार माकड़ी को जांच के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार केशकाल विकासखंड अंतर्गत कोदोभाट गांव के ग्रामीणों ने भी प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की। इसी प्रकार जनदर्शन में राशन कार्ड, पक्की सड़क, सी.सी. रोड सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए।