आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड

लुधियाना 07 अक्टूबर 2024। लुधियाना में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड हुई है। इसके अलावा फाइनेंसर हेमंत सूद के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने सुबह ही इनके ठिकानों एवं इनके कुछ करीबी व्यापारिक साझेदारों के यहां भी दबिश दी। हेमंत सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का करीबी है। अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जांच में विदेशी लेन देन भी सामने आए हैं।