उपमुख्यमंत्री ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
रायपुर, 06 अक्टूबर 2024। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज दंतेवाड़ा में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर मां दंतेश्वरी से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा के साथ में कृषि एवं आदिवासी विकास विभाग मंत्री रामविचार नेताम और वनमंत्री केदार कश्यप भी थे। इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों और बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं मंत्रीद्वय का दंतेवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दर्शनार्थियों को मंदिर कमेटी द्वारा नवरात्र के अवसर पर जारी किए गए विशेष प्रकार के चांदी के सिक्के भी भेंट किए।