राज्य स्तरीय टिंकराथान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर

रायगढ़, 30 सितम्बर 2024। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य उद्देश्य जिसके तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा में भी सुदृढ़ करना है के उद्देश्य की पूर्ति के लिए रायगढ़ में तीन अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है जहां बच्चे अपने वैज्ञानिक हुनर एवं क्षमता के अनुसार अपनी कल्पना को मूर्तरूप प्रदान कर सकते हैं। अटल टिंकरिंग लैब में आसपास के स्कूल के विद्यार्थी एवं अतिरिक्त अन्य युवा भी जाकर अपनी वैज्ञानिक अभिरुचि को परख सकते हैं। रायगढ़ जिले में तीन अटल टिंकरिंग लैब केंद्रीय विद्यालय रायगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-मदनपुर विकासखंड खरसिया और पीएम सेजेस घरघोड़ा में स्थापित किए गए हैं।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी राव एवं डीएमसी चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ में संचालित अटल टिंकरिंग लैब की गतिविधियों को सुचारू ढंग से संचालन हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अटल टिंकरिंग लैब के जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार के पहल पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, पूंजीपथरा के 9 विद्वान प्रोफेसर को अटल टिंकरिंग लेब के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है। जिनके प्रायोगिक दक्षता एवं मार्गदर्शन का लाभ स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में अध्यनरत बच्चे को प्राप्त होगा।
नीति आयोग, बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अटल टिंकरिंग लेब के संयुक्त तत्वाधान में इनडोर स्टेडियम बहतराई, बिलासपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला कार्यशाला टिंकराथान आयोजित की गई। जिसके तहत जिला प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में बाल वैज्ञानिक सदानंद जोल्हे कक्षा दसवीं, सूर्य कुमार सोनवानी कक्षा दसवीं एवं समित सारथी कक्षा दसवीं ने कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जिसमें उपरोक्त बाल वैज्ञानिकों ने कार स्पीड डिटेक्टर का वर्किंग मॉडल बनाया, यह मॉडल हाईवे में अत्यधिक रफ्तार से चलने वाले वाहन को सेंसर से सूचना इक_ा कर सूचना प्रदान करता है जिससे यातायात दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। राज्य स्तर के कार्यक्रम में अटल टिंकरिंग लेब घरघोड़ा द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट की शानदार प्रस्तुति के लिए शिक्षा विभाग की टीम द्वारा बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।