मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष व साव की पाटिल से सौजन्य मुलाकात
रायपुर 28 सितंबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका स्वागत और अभिवादन किया। इस दौरान पेयजल, स्वच्छता और इससे जुड़ी केंद्र प्रवर्तित योजनाओं पर चर्चा हुई । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी मौजूद रहे।
