शराब दुकानों में सीसीटीवी के लिए टेंडर

एमसीबी /27 सितंबर 2024। एमसीबी जिले की 5 कम्पोजिट, 4 देशी तथा 9 विदेशी मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा, एन.व्ही.आर, मॉनिटर एवं उसके सम्बद्ध समस्त उपकरणों के वार्षिक रखरखाव के लिये निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रस्तुत करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, शर्ते एवं जिले की मदिरा दुकानों की सूची निविदा सूचना प्रकाशन के उपरांत कार्यालयीन समय में 9 अक्टूबर तक जिला आबकारी कार्यालय से रुपये 500 डिमांड ड्राफ्ट जो जिला प्रबंधक, सी.एस.एम.सी.एल. जिला एमसीबी को देय हो, जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सह प्रबंधक, सी.एस.एम.सी.एल. संयुक्त जिला कार्यालय एमसीबी नियत है। नियत तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को उसी दिन नौ अक्टूबर दोपहर चार बजे गठित समिति के समक्ष निर्धारित शर्तों के अधीन खोला जावेगा।