प्रशिक्षण, सहायक कलेक्टर को सौंपा गया प्रभार

दुर्ग, 27 सितंबर 2024। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आईएएस एम. भार्गव (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सहायक कलेक्टर भार्गव (भा.प्र.से.) को प्रशिक्षण के लिए 30 सितंबर से 27 अक्टूबर तक चार सप्ताह की अवधि के लिए तहसीलदार धमधा का प्रभार सौंपा है। इस दौरान प्रशिक्षण अवधि में तार सिंह खरे तहसीलदार धमधा के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार परिवीक्षाधीन अधिकारी को 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दो सप्ताह की अवधि के लिए कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा में संलग्न किया गया है। प्रशिक्षण अवधि में सोनल डेविड अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।