जनसमस्या निवारण शिविर, 129 मामले मौके पर ही निपटे

कलेक्टर ने दिया पौधरोपण पर जोर
उत्तर बस्तर कांकेर 25 सितंबर 2024। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम एसेबेड़ा के हाईस्कूल मैदान में विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहकर आवेदनों का मौके पर निबटारा किया। शिविर में कुल 341 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 129 आवेदन को मौके पर ही निराकृत किया गया। शेष 212 आवेदनों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के लिए कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जनसमस्या निवारण शिविर एसेबेड़ा में सर्वाधिक 245 आवेदन पंचायत विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से ज्यादातर प्रधानमंत्री आवास के आवेदन थे। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एसेबेड़ा जैसे दूरस्थ क्षेत्र में आवेदकों के द्वारा रूचि लेना सराहनीय है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के तहत अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने का आव्हान ग्रामीणों से किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जिले के 20 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त की राशि जारी हो चुकी है। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची में आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के दायरे में शामिल किया गया है जिसका लाभ उन्हें निकट भविष्य में अवश्य मिलेगा। शिविर स्थल में कलेक्टर द्वारा मौके पर ग्राम पंचायत एसेबेड़ा के 06 हितग्राही (श्रीमती सगरो बाई, कुमारी बाई टेकाम, श्री बालाराम शोरी, गवोलीन बाई, श्रीमती सुकरबती और श्रीमती तरामणी को प्रधानमंत्री आवास हेतु स्वीकृति आदेश दिया गया। साथ ही साथ राजस्व विभाग की ओर से 14 किसानों को कलेक्टर द्वारा निःशुल्क किसान किताब एवं बी-1, नक्शा, खसरा वितरित किया गया।
कलेक्टर ने मातृ-शिशु अस्पताल पखांजूर व हाई स्कूल का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री क्षीरसागर द्वारा हाई स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर अपने और जिले का नाम रौशन करने की बात कही। तत्पश्चात कलेक्टर ने पखांजूर सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों का बातचीत कर उनका हालचाल जाना। अस्पताल में साफ-सफाई और पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के भण्डारण के लिए बीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, एएसपी श्री प्रशांत शुक्ला, एसडीएम श्री अंजोर सिंह पैकरा, तहसीलदार पखांजूर सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।