ग्रामसभा की बैठक 2 को
राजनांदगांव 25 सितम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत 2 अक्टूबर से ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्रामसभा आयोजन करने के लिए एक समय-सारणी तैयार करने कहा है, ताकि एक ही तिथि में किसी ग्राम पंचायत के एक से अधिक आश्रित ग्राम में ग्राम सभा के आयोजन नहीं हो। इस व्यवस्था से सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी ग्राम सभा की बैठक में आसानी से उपलब्ध रह सके। कलेक्टर ने ग्रामसभा में बिन्दुवार विशेष रूप से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।