प्रधानमंत्री आवास योजना: मुरारी दास को मिला पक्का मकान
कोण्डागांव, 25 सितंबर 2024। कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत दहिकोंगा निवासी मुरारी दास मानिकपुरी के परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई है। इस योजना से लकवा ग्रसित मुरारी दास के परिवार को न केवल एक पक्का घर दिया है बल्कि उनके जीवन में बदलाव भी लाया है। ऐसे ही जिले के कई शहरी एवं ग्रामीण परिवारों की कहानी है जिन्होंने अपनी जिंदगी जीने में संघर्ष कर रहे लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आज बेहतर ढंग से जीवन यापन कर रहे हैं।
मुरारी दास की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और वे लकवा से ग्रसित होने की वजह से उनका जीवन और कठिन हो गया है। ऐसे में पक्का आवास बनाना एक चुनौती था। किसान परिवार के मुरारी दास के पास एक एकड़ जमीन है, जिसमें से आधे हिस्से में उनका परिवार खेती करता है। मुरारी दास के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती शामबती और दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। मुरारी का बेटा भी शादीशुदा है और मजदूरी करके परिवार की जीविकोपार्जन में मदद करता है। मुरारी दास का बेटा ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है इसलिए वह दूसरे घरों में मजदूरी करता है, जिसके बदले उसे हर महीने लगभग पांच हजार रुपये मिलता है। परिवार की आमदनी कम होने से घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में श्रीमती शामबती को छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदना योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता से भी बहुत राहत मिल रही है और उनकी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। इस सहायता के बिना उनके लिए जीवन यापन और भी कठिन हो जाता।
मुरारी दास और उनका परिवार पहले एक कच्चे खपरैल के मकान में रहते थे, जहां उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। खासकर बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने की समस्या आम हो गई थी और हर साल छत की मरम्मत की जरूरत पड़ती थी। उनका मकान सड़क से नीचे हो जाने के कारण घर के भीतर सीलन भी बनी रहती थी। इन सभी समस्याओं के कारण श्री मुरारी दास के परिवार के लिए बारिश के दिनों में उनका जीवन-यापन कठिन हो जाता था। अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने से उनका पक्का आशियाना का सपना पुरा हुआ है और उक्त सभी समस्याओं से छूटकारा मिला है। अब उनके पास स्वयं का एक मजबूत और सुरक्षित घर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलने से श्रीमती शामबती और उनके परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता जताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।