प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से आदिवासी बाहुल्य गांवों का होगा कायाकल्प

कोण्डागांव, 24 सितम्बर 2024। केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मंजूरी दी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य 63 हजार से अधिक आदिवासी बहुसंख्यक गांवों और आकांक्षी जिलों के आदिवासी गांवों को निर्दिष्ट हस्तक्षेपों से संतृप्त करना है। 30 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के सभी आदिवासी बाहुल्य गांवों में फैले 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों को यह योजना कवर करेगी। इस अभियान अंतर्गत अगले पांच वर्षों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास करना, आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा, अच्छी शिक्षा तक पहुंच एवं स्वस्थ जीवन का लक्ष्य पूर्ण किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत कोण्डागांव जिलें के 05 विकासखंड के 342 ग्राम सम्मिलित किया गया है।