होम Uncategorized डिलीवरी बॉय बना सीरियल बलात्कारी, कड़ी से कड़ी सजा की मांग करने...

डिलीवरी बॉय बना सीरियल बलात्कारी, कड़ी से कड़ी सजा की मांग करने लगीं महिलाएं

274
0
डिलीवरी बॉय बना सीरियल बलात्कारी

कोलकाता: नामी कंपनी के उत्पादों के बारे में फीडबैक लेने के नाम पर महिलाओं को वीडियो कॉल कर उनके साथ बलात्कार करने वाले डिलीवरी बॉय को लोग सीरियल बलात्कारी कहने लगे हैं. महिलाएं कड़ी से कड़ी सजा की मांग करने लगीं.

आरोपी ने बताया कि फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करने के दौरान महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था.

पुलिस के मुताबिक, हुगली के क्योटा के त्रिकोण पार्क के रहने वाले युवक विशाल वर्मा पर 66 महिलाओं को ब्लैकमेल करके बलात्कार करने का आरोप है. चंदननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत चुचुड़ा थाने की पुलिस ने विशाल वर्मा और उसके एक अन्य साथी सुमन मंडल को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. यहां तक कि इस मामले में अभियुक्त विशाल वर्मा की खुद की मां ने अपने बेटे के अपराध को स्वीकार कर लिया है साथ ही इस कुकृत्य में शामिल होने के आरोप को स्वीकार कर किया है.

यहां तक कि चुचुड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 376, 506, 509, 384, 34, 354B के अंतर्गत केस दर्ज करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पिछला लेखरिलायंस इंडस्ट्रीज ने O2C बिजनेस के लिए एक अलग कंपनी बनाने की घोषणा की
अगला लेखराजधानी के क्रिकेट स्टेडियम में लगाईं जा रही 60 टीआई तथा 69 एसआई की ड्यूटी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here