होम Uncategorized नगर निगम MIC की बैठक खत्म, प्राइवेटाइजेशन को लेकर सदस्यों को सौंपी...

नगर निगम MIC की बैठक खत्म, प्राइवेटाइजेशन को लेकर सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी

91
0

रायपुर। नगर निगम MIC की बैठक खत्म हो गई है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। जल भराव, मच्छर उन्मूलन, राजस्व को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। प्राइवेटाइजेशन को लेकर MIC सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं कमेटी बनाकर 2 अधिकारियों को भी इसमें रखा गया है।

स्थल निरीक्षण करने के बाद विधायकों से भी बात की जाएगी । जो फीडबैक मिलेगा उसके बाद लागू करना है या नहीं यह तय किया जाएगा। भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर में क्या होता है उसी तर्ज पर यहां क्या बेहतर होगा यह तय होगा। सभी संतुष्ट हो जाते हैं तो राजस्व बढ़ाने में इस ओर कदम बढ़ाया जाएगा।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर में राजस्व वसूली में तेजी लाने पर चर्चा हुई ।

बता दें कि अधिकारी,कर्मचारी पर भारी भरकम राजस्व वसूली का जिम्मा है। नगर निगम का अभी सालाना राजस्व लगभग 115 करोड़ तक पहुंच रहा। जबकि इस काम में जुटे अमले पर निगम सालाना 4 करोड़ 50 लाख रु का वेतन बांट रहा है।

पिछला लेखकायराना हमलों से नहीं डरते- अरविंद केजरीवाल
अगला लेखछत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दुर्ग का प्रभार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here