होम Uncategorized बिरयानी सेंटर में एक युवक की मिली जली हुई लाश, जाँच में...

बिरयानी सेंटर में एक युवक की मिली जली हुई लाश, जाँच में जुटी पुलिस

75
0

कोरबा। रामपुर चौकी अंतर्गत निहारिका टाकिज के पास बिरयानी सेंटरमें एक युवक की जली हुई लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल का जांच कार्यवाही करते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

बताया जा रहा है की युवक-युवती निहारिका इलाके में कबाड़ बीनने का काम करते हैं। इन्हीं में से किसी की लाश हो सकती है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी. इलाके के लोगों से पूछताछ की गई है।

पिछला लेखहिंदी प्रभु जगन्नाथ दर्शन के पहले कोरोना वायरस का सर्टिफिकेट लेकर लग रही है भक्तों की लाइन
अगला लेखममता बनर्जी को एक और झटका, मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here