
मल्टीमीडिया डेस्क। सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने रिलायंस जियो व एयरटेल को टक्कर देने के लिए मंगलवार को एक जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस नए प्लान के तहत 339 रुपए प्रति माह में दो जीबी हाई स्पीड डाटा रोजाना दिया जाएगा।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव त्यागी ने कहा कि जियो और अन्य निजी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में हमने सबसे सस्ता प्लान लांच किया है, जिसमें 339 रुपए प्रति माह में ग्राहकों को दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेंगे। साथ ही एक माह तक बीएसएनएल से बीएसएनएल मुफ्त कॉल करने की सुविधा मिलेगी, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 25 मिनट प्रतिदिन मिलेंगे, उसके बाद कॉल की दर 25 पैसे प्रति मिनट होगी। यह प्लान एक अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा।
