होम Uncategorized AstraZeneca Vaccine: ऑस्ट्रिया ने कोविड वैक्सीन एस्ट्राजेनेका पर लगाई रोक, वैक्सीन लेने...

AstraZeneca Vaccine: ऑस्ट्रिया ने कोविड वैक्सीन एस्ट्राजेनेका पर लगाई रोक, वैक्सीन लेने से हुई थी महिला की मौत

142
0

ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बनी वैक्सीन एस्ट्राजेनेका पर रोक लगा दी गई है. दरअसल एक महिला के वैक्सीन लेने के बाद मौत हो जाने की वजह से रोक लगाई गई है.

दुनियाभर के सभी देशों की तरह ऑस्ट्रिया में भी कोरोना वायरस के घातक प्रभाव को रोकने के लिए लोगों को वैक्सीन देने की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि इस बीच पता चला है कि ऑस्ट्रिया में एस्ट्राजेनेका नाम की वैक्सीन देने पर अब रोक लगा दी गई है और इसकी मुख्य वजह एक महिला की मौत बताई जा रही है. दरअसल, जब एक 49 साल की महिला ने ये वैक्सीन ली तो कुछ समय के बाद उसकी मौत हो गई इस लिए सावधानी बरतते हुए वैक्सीन को अभी रोक दिया गया है. जिससे महिला के मौत की सही वजह पता लग सके.

वैक्सीन के एक बैच की दो रिपोर्ट:

एक स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक ऑस्ट्रियाई अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लोगों को देने पर रोक लगा दी है. जबकि इस वैक्सीन ने जहां एक महिला की जान ली है तो वहीं दूसरी महिला को ठीक भी किया है. फेडरल ऑफिस फॉर सेफ्टी फॉर हेल्थ केयर को लोअर ऑस्ट्रिया प्रांत के ज़्वेटल के क्लिनिक में एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन के एक ही बैच की दो रिपोर्ट मिली हैं. जिसमें एक 49 साल की महिला की मौत हो जाती है, जबकि एक 35 साल की महिला ठीक हो रही है.

पिछला लेखBJP विधायक दल की बैठक, सदन में गतिरोध दूर करने पर हो सकता है फैसला
अगला लेखमैं पल दो पल का शायर हूं’ लिखने वाले साहिर लुधियानवी की आज जन्मशती, आज भी दिलों पर है उनकी हुक्मरानी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here