
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ की यह घटना उस समय हुई जब जिले के पडगांमपुरा में सेना की एक चौकी के पास आतंकवादियों के वाहन पर सेना और पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई में एक आतंकवादी बचकर भाग निकला। पुलवामा जिला राज्य की अनंतनाग लोकसभा सीट के क्षेत्र में आता है, जहां 12 अप्रैल को उपचुनाव होने वाला है।
