
देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का जल्दी ही दोबारा आधार सत्यापन किया जायेगा। दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार, सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को प्री-पेड और पोस्ट पेड मोबाइल ग्राहकों के डेटाबेस में उनके आधार नम्बर को जोड़ना होगा। सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों से इसकी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। सेल्युलर ऑपरेटर एक सर्किल में एक से अधिक मोबाइल कनेक्शन का सत्यापन एक ही ई-केवाईसी के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन थोक कनेक्शन के मामले में प्रक्रिया अलग होगी। जो ग्राहक अपने नम्बर को प्री-पेड या पोस्ट-पेड में बदलते हैं उनका अलग से सत्यापन नहीं किया जायेगा।
