होम Uncategorized राजनाथ ने दिल्‍ली पुलिस को अपराध के मामले सुलझाने में सफलता पर...

राजनाथ ने दिल्‍ली पुलिस को अपराध के मामले सुलझाने में सफलता पर दी बधाई

455
0

केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस को अपराध के मामले सुलझाने में सफलता पर बधाई दी है। राज्‍यसभा में सवालों के जवाब में उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने जघन्‍य अपराध के 76 प्रतिशत मामले सुलझाए हैं। अन्‍य मामलों को सुलझाने में भी 25 प्रतिशत सफलता पाई है। यह वैश्विक दर के बराबर ही है।
दुनिया के किसी देश के आंकड़े को आप उठाकर देखें जहां तक नॉन हिनियस क्राइम का उसको रिजाल्‍व करने का इस समय हमारे पास जो पर्सेंटेज जिसकी जानकारी हमने आपको दी है, 25 पर्सेंट यही रहता है। चाहे लंदन हो, चाहे अमरीका हो छोटी-मोटी घटनाएं हुई किसी को चोट लग गई वह नॉन हिनियस क्राइम आ गया। कोई किसी की जेब से कलम निकाल ले वह नॉन हिनियस क्राइम में आ गया।

पिछला लेखआधार कार्ड पूरी तरह सुरक्षित: रविशंकर प्रसाद
अगला लेखगुणवत्‍तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने की ओर अग्रसर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here