
मध्यप्रदेश में जबलपुर चारगांव मार्ग पर नीची गांव के पास एक मिनी ट्रक के पलट जाने से 15 मजदूरों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। जबलपुर पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह ने मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि ट्रक का चालक कूदकर भाग गया। घायलों को ईलाज के लिए जबलपुर भेज दिया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि उनमें कुछ की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये अनु्ग्रह राशि देने की घोषणा की है।
जिला प्रशासन ने भी मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रूपये की सहायता राशि और घायलों को दस दस हजार रूपये देने की घोषणा की है।
