होम Uncategorized भारत 2030 तक चालीस प्रतिशत ऊर्जा गैर-जीवाश्‍म ईंधन से पैदा करेगा: प्रधानमंत्री

भारत 2030 तक चालीस प्रतिशत ऊर्जा गैर-जीवाश्‍म ईंधन से पैदा करेगा: प्रधानमंत्री

486
0

प्रधानमंत्री ने एक अन्‍य समारोह में कहा है कि भारत ने वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत ऊर्जा गैर जीवाश्‍व ईंधन से उत्‍पादित करने का लक्ष्‍य तय किया है। श्री नरेंद्र मोदी ने माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी परिवार की 80वीं वर्षगांठ के समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने स्‍वच्‍छ ऊर्जा के अन्‍य स्रोतों के लिए भी बड़ा लक्ष्‍य निर्धारित किया है।
2022 भारत की आजादी के 75 साल हो रहे हैं। हम सोलार के क्षेत्र में क्‍या इनेसिएटिव ले सकते हैं, रिन्‍युवल एनर्जी में क्‍या इनेसिएटिव ले सकते। 175 गीगावॉट रिन्‍यूवल एनर्जी का बहुत बड़ा लक्ष्‍य है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकुमारी परिवार ने जिस तरीके से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सक्रियता से हिस्‍सा लिया है, वह सराहनीय है। उन्‍होंने कहा कि एल ई डी बल्‍ब के इस्‍तेमाल से तकरीबन 11 हजार करोड़ रूपये बचाए गये हैं।

पिछला लेखप्रधानमंत्री ने कालाधन की समस्‍या से निपटने के लिए डिजिटल लेन-देन अपनाने का किया आग्रह
अगला लेखसुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here