होम Uncategorized भारतीय रेल पांच सौ स्‍टेशनों पर वाईफाई हॉट-स्‍पॉट केयॉस्‍क स्‍थापित करेगी

भारतीय रेल पांच सौ स्‍टेशनों पर वाईफाई हॉट-स्‍पॉट केयॉस्‍क स्‍थापित करेगी

405
0

भारतीय रेल, लोगों को ऑन लाइन सेवाएं सुलभ कराने के मद्देनजर दूरदराज क्षेत्रों में लगभग पांच सौ स्‍टेशनों पर वाईफाई हॉट-स्‍पॉट केयॉस्‍क स्‍थापित करेगी। रेलवायर सारथी नामक यह वाईफाई केयॉस्‍क, डिजिटल इंडिया के लिए एक पीसीओ की तरह काम करेगा, जिसमें लोग ऑन लाइन सेवाओं जैसे ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकेंगे। इसकी सहायता से कई अन्‍य सेवाओं के अतिरिक्‍त रेलगाडि़यों के लिए ई-टिकट, बीमा योजनाओं और ओपन स्‍कूल या विश्‍वविद्यालय संबंधी ऑनलाइन सेवाओं का भी लाभ लिया जा सकेगा।

पिछला लेखयोगी ने उन अठावन अधिकारियों की सेवाओं को तत्‍काल रूप से समाप्‍त कर दिया
अगला लेखअमृत में शामिल पांच सौ नगरों में से 94 की रेटिंग दी गई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here