होम Uncategorized पॉलिन्हो की हैट्रिक से ब्राजील जीता

पॉलिन्हो की हैट्रिक से ब्राजील जीता

380
0

मोंटेवीडियो। मिडफील्डर पॉलिन्हो की शानदार हैट्रिक के बाद नेमार के गोल की बदौलत ब्राजील ने मेजबान उरूग्वे को 4-1 से हराकर अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप फुटबॉल में अपनी जगह पक्की कर ली।

पांच बार का विश्व चैंपियन ब्राजील 30 अंकों के साथ पहले नंबर पर कायम है। कोच टिटे के लिए 8 मैचों में यह आठवीं जीत है। शीर्ष की चार टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।एडीसन कवानी ने नौवें मिनट में ही पेनल्टी पर गोल कर उरूग्वे को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद चीनी क्लब के लिए खेलने वाले स्टार मिडफील्डर पॉलिन्हो ने शानदार वापसी की और 19वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 28 वर्षीय पॉलिन्हो ने 52वें और नेमार ने 74वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया।

पॉलिन्हो ने अतिरिक्त समय में एक और गोल करके ब्राजील को शानदार जीत दिला दी। एक अन्य मैच में कोलंबिया ने बोल्विया को 1-0 से पराजित कर दिया। कोलंबिया की तरफ से जेम्स रॉड्रिग्ज ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। इस जीत से कोलंबिया 21 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

पिछला लेखविराट ने नहीं की बल्लेबाजी प्रैक्टिस, इस गेंदबाज का खेलना भी मुश्किल
अगला लेखजानिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने क्यों रगड़ी ‘दलाई लामा’ के साथ अपनी नाक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here