
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 24 अप्रैल से आर्मेनिया और पोलैंड की अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरआत कर रहे हैं । उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की इस यात्रा के दौरान भारत के साथ इन दोनों देशों के आर्थिक, राजनयिक संबंधों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होने की उम्मीद है। उपराष्ट्रपति 24 से 26 अप्रैल तक आर्मेनिया की यात्रा करेंगे जबकि पोलैंड में उनकी यात्रा का कार्यक्रम 26 से 28 अप्रैल तक है।
इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ,लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा एक संसदीय शिष्टमंडल भी जा रहा है जिसमें माकपा सांसद सीताराम येचुरी, राकांपा सांसद डी पी त्रिपाठी, कांग्रेस सांसद विवेक तनखा और भाजपा सांसद थुपस्टान चेवांग शामिल है।
इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के साथ भारत के सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने के साथ साझे हितों के व्यापक विषयों पर गठजोड़ एवं सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।
पोलैंड में दो हजार करोड़ रुपए का भारतीय निवेश है और इससे करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है दोनो देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग की बेहतर संभावनाए है।
आर्मेनिया और पोलैंड दोनों देशों ने कई अर्तराष्ट्रीय मंचों पर भारत के रुख का सर्मथन किया है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की इस यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के रिश्तों में एक नए दौर की शुरुआत होगी।
