
गुवाहाटी। भारत ने दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में पहली बार टी20 सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम ने रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन ही पर ही थाम दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार में घर टी20 सीरीज जीतने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डेथ ओवरों में टीम की गेंदबाजों को लेकर चिंता जताई है। रोहित ने कहा है कि टीम को डेथ ओवरों में भी हमें ध्यान देने की ज़रूरत है।
