
दुबई. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी की लेटेस्ट टी20आई रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। सूर्यकुमार ने मंगलवार को मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 46 रन की पारी खेली थी। भारत को इस मैच में चार विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। अपनी इस पारी की बदौलत सूर्या ने बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे मोहम्मद रिजवान और अपने बीच के अंकों के अंतर को भी कम किया। सूर्यकुमार अब रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं।
