
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर रोहन गावस्कर ने स्वीकार किया है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि वे भविष्य में भारत के ऑल फॉर्मेट प्लेयर होंगे। वे इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछली पारी में उन्होंने शतक भी जड़ा था। उधर, रोहन गावस्कर ने उस समय को भी याद किया कि जब महान घरेलू क्रिकेटर अमोल मजूमदार ने बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान शुभमन गिल की पहचान की थी।
