
नई दिल्ली । भारत ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ढेर कर दिया और फिर 100 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्पिनरों ने आठ विकेट झटके। कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किए जबकि शाहबाज़ अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाए।
