
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 वार्म अप मैच खेलेगी. भारतीय टीम पहला वार्म अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वार्म अप मैच 19 अक्टूबर को खेलेगी. फिलहाल, टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है.
