होम खेल पंत पर साहा के बयान से बेहद खुश हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

पंत पर साहा के बयान से बेहद खुश हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

69
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के उस बयान की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंत को फस्र्ट च्वाइस विकेटकीपर होना चाहिए. बट के मुताबिक पंत पर साहा का यह बयान सच्चे पेशेवराना अंदाज का उदाहरण है. पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट और 78 वनडे खेल चुके बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कहते हैं, ऐसी चीजें तब सामने आती हैं जब आप सच्चे पेशेवर खिलाड़ी होते हैं. यह आसान बात नहीं है. साहा को सलाम. मैं उन्हें जानता हूं. हम उद्घाटन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेले थे. वह बहुत ही डाउन-टू-अर्थ व्यक्ति है और उसने एक शानदार बात कही है. यह उसके बड़प्पन को दर्शाता है।

पिछला लेख26 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण, रखें विशेष ध्यान
अगला लेखमैराथन में दर्दनाक हादसा, 21 लोगों ने गंवाई जान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here