
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी ट्विटर पर कम एक्टिव हैं, इसलिए ट्विटर ने उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है. बता दें कि ट्विटर पर धोनी के करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं.
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने इसी साल 8 जनवरी को आखिरी ट्वीट किया था. इसके बाद से उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया. हालांकि, वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं.
