
फायदे में रहे बुमराह और जडेजा
नई दिल्ली (एजेंसी)। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्वाइंट्स गंवाकर भुगतना पड़ा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब पांचवें स्थान पर चले गए हैं. जसप्रीत बुमराह को हालांकि अच्छे गेंदबाजी का फायदा हुआ है. जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की है. सितंबर 2019 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचने वाले बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में 110 रन देकर नौ विकेट लिये थे. इससे वह 10 पायदान चढ़कर गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
