
नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. दूसरे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर की चोट ने इंडिया के लिए थोड़ी परेशानी बढ़ा दी है. सामने आई जानकारी के मुताबिक शार्दुल ठाकुर के स्थान पर इंडिया के नंबर वन स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है. शार्दुल ठाकुर के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दी है. कप्तान ने कहा, “शार्दुल चोटिल हैं. शार्दुल ठाकुर पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि शार्दुल ठाकुर तीसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.”
