
कोल्लम:केरल में रहने वाला शराफुद्दीन ए नाम के एक शख्स की कुछ लॉटरी टिकट नहीं सकी, जिसे उन्होंने अपने पास रख लिया. उनमें से एक टिकट ने उन्हें केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर बंपर लॉटरी पुरस्कार में 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता दिया. इस एक लॉटरी टिकट ने शराफुद्दीन की किस्मत रातों-रात बदल दी है.
केरल सरकार की क्रिसमस न्य ईयर बंपर लॉटरी के नतीजों में विक्रेता शराफुद्दीन ए के पास बची टिकटों में से एक का नंबर था और उसे 12 करोड़ की लॉटरी लगी. खाड़ी देशों से लौटे शराफुद्दीन यहां एक छोटे से घर में छह लोगों के परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे.
इससे पहले उन्होंने रियाद में कई तरह का छोटा-मोटा काम किया. फिर नौ साल तक विदेश में रहने के बाद वे साल 2013 में अपने देश लौट आए थे. तभी से लॉटरी बेचने और खरीदने का काम करने लगे.
