होम देश 26 जनवरी को ऑल-न्यू सफारी को लॉन्च करने जा रही टाटा मोटर्स

26 जनवरी को ऑल-न्यू सफारी को लॉन्च करने जा रही टाटा मोटर्स

91
0

नई दिल्ली:देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में हाल ही में नई सफारी की लाॅन्च को लेकर लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया. सफारी का फिलहाल टाटा मोटर्स ने अपनी पिंपरी विनिर्माण सुविधा में उत्पादन शुरू कर दिया है. इस कार को अधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने इस एसयूवी की पेशकश के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने हाल ही में सफारी के प्रोडक्शन मॉडल से भी ऑफिशियली पर्दा हटाया था. टाटा सफारी का पहला प्रोडक्शन मॉडल महाराष्ट्र के पुणे स्थित प्लांट से बाहर भेज दिया गया है. टाटा मोटर्स ने Tata Safari Imaginator सूट भी लॉन्च किया है, जो कई तरह के इंटरैक्टिव फीचर्स के साथ इस SUV की वर्चुअल इमेज शो करेगा.

टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी ग्वेंटर बश्चैक ने कहा, “सफारी, भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हमारी खास पेशकश है. हमने इस SUV को इंडियन लाइफस्टाइल और नए अवतार में पेश किया है. हम अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. नई टाटा सफारी में क्वालिटी, प्रीमियम फिनिश, पावर, परफॉरमेंस और प्रेजेंस का अनुभव देने के लिए हम सफारी को एक बार फिर भारतीय सड़कों पर लाने के लिए तत्पर हैं.”

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक टाटा सफारी के चार वेरिएंट्स पेश किए जाएंगे जिसमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं. इसके दो सीट लेआउट 6-सीटर और 7-सीटर में पेश होने की उम्मीद है. कंपनी इस एसयूवी को डेटोना ग्रे, अर्कस व्हाइट और रॉयल ब्लू कलर में पेश करेगी.

6 सीटर सफारी में बीच वाली सीट कैप्टन की होगी. इसकी कीमत 7 सीटर सफारी से भी अधिक होने की उम्मीद की जा रही है. डिजाइन में मिलेंगे ये खास बदलाव नई टाटा सफारी एसयूवी टाटा मोटर्स की ओमेगाआरसी (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफ़िशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी. ये प्लेटफॉर्म लैंड रोवर के D8 से लिया गया है.

इस एसयूवी में हमें कुछ ध्यान देने योग्य कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. उदाहरण के लिए, प्रोडक्शन वर्जन में बड़े हनीकॉम्ब पॉटर और क्रोम हाइलाइट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर लाइट मिलती है. नई सफारी के इंजन और डिजाइन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं, अब ये एसयूवी पहले से भी अधिक दमदार फीचर के साथ अपनी जगह बनाएगी.

अंदर की तरफ, इसमें सिग्नेचर-स्टाइल डुअल-टोन डैशबोर्ड, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वोइस रिकग्नाइजेशन, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, प्रीमियम ओक मिल सकता है.

इसके अलावा इस गाड़ी में भूरे रंग की लेदर सीट, जेबीएल स्पीकर दिए जाएंगे. 2021 टाटा सफारी एसयूवी बीएस 6-कंप्लीट फिएट-सोर्सेड 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन से ऑपरेट होगी, जो 5-सीटर हैरियर एसयूवी को भी पावर देती है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा.

गाड़ी में आपको नया एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन और नए एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. नए अवतार में, सफारी ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. इसका डिजाइन, परफॉर्मेंस, मल्टी टास्किंग, सर्विसेज और लंबे समय तक चलने वाली डेवलपमेंट क्वालिटी इस एसयूवी को पहले से और दमदार बनाते हैं. सफारी के लोडेड वर्जन में पैनोरामिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईआरए, हिंदी और हिंग्लिश कमांड के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी मिलेंगी.

पिछला लेखअंबिकापुर में निजी अस्पताल के चिकित्सक और एएनएम भी लगवा रहे टीका
अगला लेख26 जनवरी के अगले दिन लॉन्च किया जाएगा FAU-G

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here