
नागपुर। नागपुर में नौ इंच से अधिक लंबाई और दो इंच से अधिक मोटाई के ब्लेड वाले धारदार हथियारों की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा इन्हें खरीदने वालों की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी. इस संबंध में सीआरपीएफ की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया है.
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस ने इस संबंध में ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों फ्लिपकार्ट, एमेजॉन और शॉपक्लूज को पत्र लिखकर धारदार हथियार खरीदने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है और भविष्य में ऐसा कोई भी लेन-देन ना करने का आदेश भी दे दिया है.
