होम देश राज्य में लोगों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन...

राज्य में लोगों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन : मुख्यमंत्री विजयन

63
0

नई दिल्ली:केरल में कोरोना वायरस के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.64 लाख हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 हो गई.

इस दौरान 5,268 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई, जबकि वर्तमान में 60,029 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 6,64,632 हो गए हैं.

इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने डीसीजीआई से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. हालांकि अभी तक सरकार ने किसी भी वैक्सीन को हरी झंडी नहीं दिखाई है.

मुख्यमंत्री विजयन ने लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी.

पिछला लेखभाजपा के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने किया हमला: बीजेपी
अगला लेखमैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है “छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान” -सीएम बघेल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here