होम देश सन्यासी के भेस में आया घर का बेटा बनकर एक मुस्लिम युवक,...

सन्यासी के भेस में आया घर का बेटा बनकर एक मुस्लिम युवक, जाने फिर क्या हुआ

59
0

हजारीबाग:झारखंड के हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के झरपों गांव में सुबोध नामक युवक जो 16 साल पहले अपने घर से लापता हो गया था, वो अचानक अक्टूबर 2020 में योगी के भेष में घर पहुंचा. उस दौरान उसने खुद को घर का बेटा बताया और अपने कथित पिता से 10 हज़ार रुपये का मोबाइल फोन मांग कर ले गया. घर में रहते हुए युवक ने खुद को संन्यासी साबित करने का प्रयास किया. अक्टूबर महीने के बाद आज फिर जनवरी माह में वह अपने परिजनों के पास पहुंचा और 5 हज़ार और सोने के चेन की मांग की.

इस बात की सूचना सुबोध के पिता को दी गई. पिता युवक को सिमरिया से अपने घर झरपो हजारीबाग ले आए. जहां उसके साथ सख्ती बरतने के बाद यह पता चला कि वह उसका कोई बेटा नहीं, बल्कि सफीक नाम का शख्स है. फर्जी संन्यासी की पोल खुलने के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने युवक को गिरफ्त में लेकर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का यह भी कहना है कि पूछताछ के दौरान उस युवक ने अपनी पत्नी से भी बात की थी. उसके साथ बातचीत करने से यह भी पता चला कि आरोपी शख्स यूपी का रहने वाला है और वह मुस्लिम है.

घरवालों ने बताया कि ठग युवक ने पीड़ित परिवार से भंडारा करने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की मांग भी की थी और कहा था कि भंडारा करने के बाद वह अपना गांव वापस लौट आएगा.

ऐसे में अब परिजन को यह संदेह है कि यह युवक कोई बड़ा गिरोह चला रहा है. उसके घर से लापता बेटा सुबोध इन्हीं के चंगुल में है. अब पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की तलाश करें.

पिछला लेखरायपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी की कोरोना से मौत
अगला लेखइंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, सात निलंबित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here