
टोक्यो. गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ को जापान में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ‘सुपर 30’ का जापान की राजधानी टोक्यो में 25 सितंबर को प्रीमियर शो हुआ है था जिसमें खुद गणितज्ञ आनंद कुमार भी शामिल हुए। आनंद कुमार की इस बायोपिक में सुपर 30 के बनने की कहानी है। सुपर 30 एक ऐसा कार्यक्रम है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में एडमिशन दिलाने के लिए समाज के वंचित वर्गों के छात्रों को तैयार करता है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे आनंद कुमार अपने सुपर 30 प्रोग्राम के जरिए समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को आईआईटी संस्थान में दाखिले के लिए कोचिंग देते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वे इन बच्चों के रहने और खाने का भी इंतजाम करते हैं।
