होम देश मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा ‘डोमिनोज’

मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा ‘डोमिनोज’

117
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग कैटगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मीराबाई स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर पदक जीता. इस बड़ी जीत के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में पिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की थी. डॉमिनोज ने उनकी इच्छा का मान रखते हुए उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा की है.
डॉमिनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया. हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं. कंपनी के इस फैसले की सरहाना हर तरफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग डॉमिनोज को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं.
आपको बता दें कि शुक्रवार से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत ने अपनी जीत का सिलसिला शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगरी में मीराबाई चानू ने सिल्वर जीत कर पहला मेडल दिला दिया है।

पिछला लेखखीरा और अपच के बीच संबंध
अगला लेख‘मन की बात’ : 15 अगस्त पर.. राष्ट्रगान गाएं, रिकॉर्ड करें और वेबसाइट पर भेज दें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here