
नई दिल्ली (एजेंसी)। चौथी तिमाही में भारती एयरटेल को 759 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं, चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की कंसोलिडिटेड आय सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 25,747 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय 23,019 करोड़ रुपये थी. हालांकि तिमाही आधार पर देखें तो रेवेन्यू में तीन फीसदी की गिरावट आई है।
