होम देश कोरोना : 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों...

कोरोना : 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत

69
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 541 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 39 हजार 258 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 20 हजार 521 हो गई हैं. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 मामले सामने आ चुके हैं.
केरल में 5 दिनों के अंदर एक लाख केस दर्ज
केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 624 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे पिछले पांच दिनों में कुल नए मामले एक लाख से ज्यादा हो गए हैं. यह लगातार पांचवां दिन है, जब राज्य में 20,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. यहां 16,865 लोग ठीक हुए, जबकि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,64,500 दर्ज की गई है. राज्य में कोरोना से 80 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु संख्या 16 हजार 781 हो गई है.

पिछला लेखमहाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला
अगला लेख… तो और जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here