
सिडनी (एजेंसी)। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सिडनी प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. शहर में लॉकडाउन को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा शहर के कई इलाकों में नाइट कफ्र्यू भी लगा दिया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वेरिएंट पर काबू पा लिया जाए लेकिन अभी तक डेल्टा वेरिएंट को कंट्रोल करने में सफलता नहीं मिल पाई है.
