
मॉस्को । रूस के एक स्कूल में गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में सात बच्चे शामिल हैं। वहीं गवर्नर और स्थानीय पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले ने खुद को भी गोली मार ली। स्कूल को तत्काल खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
