
नई दिल्ली (एजेंसी)। अफगानिस्तान में अमेरिका के निकलने के बाद वहां गहराती चिंता के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 और 28 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को सरकार ने यह घोषणा की. जो बाइडन के चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री का पद संभालने वाले एंटनी ब्लिंकेन की यह पहली भारत यात्रा होगी. गौरतलब है कि चीन के बढ़ते प्रभाव और अन्य चुनौतियों के मद्देनजर दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में बहुत मजबूती आई है।
