होम विदेश मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

55
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। अफगानिस्तान में अमेरिका के निकलने के बाद वहां गहराती चिंता के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 और 28 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को सरकार ने यह घोषणा की. जो बाइडन के चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री का पद संभालने वाले एंटनी ब्लिंकेन की यह पहली भारत यात्रा होगी. गौरतलब है कि चीन के बढ़ते प्रभाव और अन्य चुनौतियों के मद्देनजर दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में बहुत मजबूती आई है।

पिछला लेखजानें प्रोटीन से भरपूर फूड्स, डाइट में करें शामिल
अगला लेखभारत बायोटेक ने ब्राजील की दो कंपनियों के साथ कोवैक्सीन करार किया खत्म

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here