
मेक्सिको सिटी। भूकंप के जोरदार झटके ने ताइवान के बाद अब मेक्सिको को दहला दिया है। मेक्सिको के मध्य प्रशांत तट पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, राहत और बचाव टीम ने एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा लिया है। इसके साथ ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
