
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर के मतदान में दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन और सोशलिस्ट इमैनुएल मैक्रों जीत के दावेदार बनकर उभरे। अगले महीने होने वाले दूसरे दौर के मतदान में राष्ट्रपति पद के विजेता को लेकर होगी तस्वीर साफ।
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनावों के पहले चरण में नेशनल फ्रंट की मरीन ल पेन और एन मार्श के इमैनुएल मैक्रों की जीत के दावे किए जा रहे हैं। कल फ्रांस में पहले चरण का मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं के सामने 11 उम्मीदवारों का विकल्प था।
मतदान में मैक्रों को 23.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ल पेन को 21.7 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।
अब मैक्रोन और धुर-दक्षिणपंथी नेता मेरीन ली पेन के बीच 7 मई को दूसरे राउंड का मुकाबला होगा। इस चुनाव के नतीजों को यूरोपीय यूनियन के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
युवा नेता मैक्रो, ल पेन के मुकाबले राजनीति में नए हैं और अभी तक किसी भी चुने गए पद पर नहीं रहे हैं। वकालत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मरीन ने कहा है कि जीत मिलने पर वो सभी क़ानूनी प्रवासन को रद्द कर देंगी।
