होम विदेश पाकिस्‍तान ने गुजरात तट के पास एक सौ से अधिक भारतीय मछुआरों...

पाकिस्‍तान ने गुजरात तट के पास एक सौ से अधिक भारतीय मछुआरों को पकड़ा

461
0

पाकिस्‍तान ने कल गुजरात तट से एक सौ से अधिक मछुआरों और लगभग 18 नौकाओं को पकड़ लिया है। राष्‍ट्रीय मछुआरा फोरम के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह सूचना बचकर आए मछुआरों से मिली है। पदा‍धिकारी के अनुसार पकड़े गये मछुआरों के मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्‍तानी एजेंसियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

पिछला लेखसुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया
अगला लेखभारत ने विशेष ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में 73 पदक जीते

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here