
पाकिस्तान ने कल गुजरात तट से एक सौ से अधिक मछुआरों और लगभग 18 नौकाओं को पकड़ लिया है। राष्ट्रीय मछुआरा फोरम के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह सूचना बचकर आए मछुआरों से मिली है। पदाधिकारी के अनुसार पकड़े गये मछुआरों के मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
