
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 8 नवंबर की देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किमी नीचे थी. वहीं, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. नेपाल में डेढ़ घंटे में दो झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण यहां डोटी जिले में एक घर गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के तेज झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी महसूस किए गए. नवबंर महीने में भूकंप की यह 10वीं घटना है. नवंबर की शुरुआत से लेकर अबतक दुनियामें भूकंप के झटके दस बार महसूस किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि इस महीने भूकंप से कहां-कहां धरती कांपी है.
